Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: फरेंदा चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही न होने से वकीलों में जबरदस्त आक्रोश, पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी, जानिये पूरा मामला

फरेंदा चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश राज के खिलाफ़ कार्यवाही न होने से अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज वकीलों ने पुलिस के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: फरेंदा चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही न होने से वकीलों में जबरदस्त आक्रोश, पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी, जानिये पूरा मामला

महराजगंज: फरेंदा चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही न होने से गुस्साये वकीलों का आक्रोश मंगलवार को सड़कों पर फूट पड़ा। अधिवक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है। गुस्साये अधिवक्ताओं ने यहां पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्होंने तहसील परिसर के मुख्य गेट को बंद कर दिया।

यहां के अधिवक्ता फरेंदा चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश राज के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। गत दिनों पुलिस और अधिवक्ता आमने-सामने आ गये थे। आरोप है कि इसी दौरान फरेंदा चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश राज ने एक सीनियर अधिवक्ता का कॉलर पकड़ लिया था, जिससे बात बिगड़ गई और मामले ने तूल पकड़ लिया। इसी बात को लेकर वकील चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: चर्चित महाव नाला का पूरबी तटबंध देवघट्टी गांव के सामने टूटा, पूरा क्षेत्र जलमग्न, ग्रामीण व किसान संकट में, देखिये ग्राउंड जीरो से डाइनामाइट न्यूज़ की LIVE रिपोर्ट

फरेंदा चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश राज के खिलाफ अब तक उचित कार्यवाही न होने से अधिवक्ताओं में व्यापक रोष और आक्रोश है। मगंलवार को नाराज वकीलों ने पुलिस के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वकीलों ने फरेंदा तहसील परिसर के मुख्य गेट को भी बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें:  CM Yogi Gorakhpur Visit: सीएम योगी आज पहुंचेंगे गोरखपुर दौरे पर, देंगे 125 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, जानिये पूरा कार्यक्रम

स्थानीय पुलिस अब गुस्साये अधिवक्ताओं के मान मनौवल में जुटी हुई है।

Exit mobile version