Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः पांच दिनों से घुघली थाने का चक्कर का काट रहा पीड़ित, दरवाजे से चोरों ने उड़ा दिया ट्रैक्टर, जानें पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलपुर पठखौली में चोरों ने दरवाजे पर खड़ा ट्रैक्टर चोरी कर लिया था। पुलिस को सूचित किए जाने के बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः पांच दिनों से घुघली थाने का चक्कर का काट रहा पीड़ित, दरवाजे से चोरों ने उड़ा दिया ट्रैक्टर, जानें पूरा अपडेट

घुघली (महराजगंज): थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलपुर पठखौली में एक ट्रैक्टर चोरी का मामला प्रकाश में आया है। आज छह दिन बीतने के बाद भी पीड़ित थाने का चक्कर लगाने को मजबूर है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित अमरजीत यादव पुत्र जयराम यादव ने बताया कि मेरा सोनालिका ट्रैक्टर यूपी 53 बीई 9725 जो कि मेरे बड़े सुपुत्र स्व. लालबहादुर यादव के नाम से है। 31 जुलाई को प्रतिदिन की तरह घर के दरवाजे पर खड़ा  था। सुबह जब घर वाले जागे तो देखा कि दरवाजे पर ट्रैक्टर नहीं है।

आसपास काफी खोजबीन की गई किंतु कोई पता नहीं चला। पूरे दिन भर खोजबीन करने के बाद अगले दिन एक अगस्त को इसकी सूचना जखिरा चौकी पर लिखित रूप से दी गई। सूचना पाकर पुलिस ने सीसीटीवी की जांच करने में जुट गई। अमरजीत ने बताया कि आज छह दिन व्यतीत हो चुके हैं किंतु हमारे ट्रैक्टर का कोई अता पता नहीं चल सका है।

इस संबंध में जखिरा चौकी प्रभारी रमेशपुरी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही है, जल्द ही खुलासा कर ट्रैक्टर बरामद कर लिया जाएगा। 

Exit mobile version