महराजगंज: जनपद के परतावल सीएचसी के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पर वहां तैनात महिला स्वास्थ कर्मी ने यौन शोषण का आरोप गंभीर आरोप लगाया था। डाइनामाइट न्यूज़ द्वारा इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। इस मामले में अब सीएमओ ने आरोपी स्वास्थ्य अधिकारी का तबादला दूसरे सीएचसी पर कर दिया है।
परतावल सीएचसी पर तैनात एक महिला स्वास्थ्य कर्मी ने 18 अप्रैल को अपने ही अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। पीड़ित महिला का सुसइड नोट भी वायरल हो रहा था। डाइनामाइट न्यूज़ ने इक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया।
अब डाइनामाइट न्यूज़ के खबर का संज्ञान लेते हुए सीएमओ ने उस आरोपी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी का दूसरे सीएचसी पर तबादला कर दिया है। उस स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी का तबादला परतावल सीएचसी से लक्ष्मीपुर सीएचसी पर कर दिया गया है। महिला स्वास्थ्य कर्मी ने डीएम से भी मिलकर कार्यवाही की मांग की थी।