महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, महिला स्वास्थ कर्मी से यौन शोषण के आरोपी अफसर को सीएमओ ने दी ये सजा

जनसरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता में खास मुकाम हासिल कर चुके डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। महराजगंज के परतावल सीएचसी पर तैनात एक महिला स्वास्थ कर्मी ने अपने ही अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस मामले में सीएमओ ने आरोपी अफसर के खिलाफ कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2022, 4:04 PM IST

महराजगंज: जनपद के परतावल सीएचसी के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पर वहां तैनात महिला स्वास्थ कर्मी ने यौन शोषण का आरोप गंभीर आरोप लगाया था। डाइनामाइट न्यूज़ द्वारा इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। इस मामले में अब सीएमओ ने आरोपी स्वास्थ्य अधिकारी का तबादला दूसरे सीएचसी पर कर दिया है।

आरोपी अफसर का तबादला 

परतावल सीएचसी पर तैनात एक महिला स्वास्थ्य कर्मी ने 18 अप्रैल को अपने ही अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। पीड़ित महिला का सुसइड नोट भी वायरल हो रहा था। डाइनामाइट न्यूज़ ने इक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया।

अब डाइनामाइट न्यूज़ के खबर का संज्ञान लेते हुए सीएमओ ने उस आरोपी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी का दूसरे सीएचसी पर तबादला कर दिया है। उस स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी का तबादला परतावल सीएचसी से लक्ष्मीपुर सीएचसी पर कर दिया गया है। महिला स्वास्थ्य कर्मी ने डीएम से भी मिलकर कार्यवाही की मांग की थी।

Published : 
  • 23 April 2022, 4:04 PM IST