Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: निचलौल में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम, जीता सबका दिल, हुए सम्मानित

महराजगंज जिले के निचलौल में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में क्षेत्र के बच्चों ने काफी अच्छे प्रदर्शन से लोगों का दिल और मेडल जीते है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: निचलौल में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम, जीता सबका दिल, हुए सम्मानित

निचलौल (महराजगंज): जिले के निचलौल विकासखंड के ग्राम सभा रेगहिंया में ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय धमऊर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवर ऑल चैपियन बन कर अपनी टीम का नाम रोशन होगा। 

समापन समारोह के मुख्य अतिथि शीतलापुर चौकी प्रभारी मनीष पटेल व ग्राम प्रधान नरेन्द्र चौहान ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। 

दो दिवसीय तक चलने वाले इस ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर और जूनियर स्तर पर बालक व बालिका के बीच खो-खो, कबड्डडी और लम्बी दौड़ प्रतियोगिता हुई। जिसमें बालिका और बालक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। 

इस दौरान प्रतियोगिता में मौजूद अतिथियों व अध्यापकों ने बच्चों के प्रति उसावर्धन व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे देश के होने वाले भविष्य है। जो आगे चलकर देश का नाम रोशन करेगें। इस दौरान कार्यक्रम में रामलाल कनौजिया, राजू दुबे, उपेन्द्र सिंह, बैजनाथ गुप्ता, अरतकाफ खान सहित गांव के सभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version