नौतनवा (महराजगंज): महराजगंज जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कुछ मनचले लड़के भोजपुरी गाने पर नौतनवा थाना के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी छपवा में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि ये चौकी छपवा का पुराना भवन है, जिसे अब भंग किया जा चुका है।
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को लेकर काफी कमेंट्स भी आ रहे हैं, जिसमे लोग ये कह रहे है कि इन मनचले लड़को को तो इनको पुलिस का भी खौफ नहीं है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है की रात के समय कुछ लड़के पुलिस चौकी के पुराने भवन में तेज आवाज में भोजपुरी गाने पर डांस कर रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस प्रकरण के संबंध में सीओ नौतनवा ने बताया कि नौतनवा थाना के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी छपवा जो काफी समय पहले भंग किया जा चुका है। वहां एक विक्षिप्त लड़का द्वारा गाने पर डांस करने का मामला प्रकाश में आया है।

