महराजगंज: SP ने किया नगर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर

महाजगंज जिले में एसपी प्रदीप गुप्ता ने नगर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 September 2021, 12:03 PM IST

महराजगंजः जिले में कानून व्यवस्था के लिए शासन के मानकों पर पुलिस कर्मियों को सक्रिय करने के लिए एसपी प्रदीप गुप्ता ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

कानून व्यवस्था को चुस्त बनाए रखने के लिए एसपी प्रदीप गुप्ता सोमवार की सुबह पूरे जिले की चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान नगर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने को ले कर कप्तान ने इन्हें लाइन हाजिर कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि चेकिंग अभियान चला रहे थें, उन्होंने वायरलेस पर जानकारी भी दी थी। लेकिन नगर चौकी इंचार्ज और उनके सिपाही भी सड़क पर नहीं दिखे। बल्कि कमरे में बैठकर फोन चला रहे थे। जिसके कारण ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तत्काल नगर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया।

Published : 
  • 27 September 2021, 12:03 PM IST