Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: जिला मुख्‍यालय के पास की सड़क महीनों से टूटी पड़ी, कोई नहीं सुध लेने वाला

नगर पालिका क्षेत्र के नेहरू नगर में बनी इंटरलॉकिंग सड़क कई महीनों से टूटी पड़ी है। जबकि क्षेत्रीय नेता और संबंध‍ित अधिकारी भी जिम्‍मेदारी से मुंह मोड़े हुए हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: जिला मुख्‍यालय के पास की सड़क महीनों से टूटी पड़ी, कोई नहीं सुध लेने वाला

महराजगंज: शहर के नगरपालिका क्षेत्र के नेहरू नगर में सड़कों की हालत खराब है। जबकि जिला मुख्‍यालय पास में ही लेकिन किसी अधिकारी या नेता का इसे ठीक कराने का ख्‍याल नहीं आता है।

यह भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी में चुनावी तपिश भी चरम पर.. चाय की चुस्कियों और पान की गिलौरी के बीच लगाए जा रहे हार-जीत के कयास, अंतिम चरण में होना है मतदान

शहर के सदर नगर पालिका क्षेत्र के नेहरू नगर वार्ड नंबर एक में कांसीराम आवास के पास बनी इंटरलॉकिंग सड़क कई महीनों से टूटी पड़ी है। लोगों को आने-जाने में असुविधा होती है। 

नाले की टूटी दीवार

यह सड़क जिला मुख्यालय से सटे होने के बावजूद किसी भी अधिकारी का ध्यान इस ओर नही जा रहा है। सड़क टूटी होने से कई बार दुर्घटनाएं होते-होते बची हैं। 

यह भी पढ़ें: सिसवा-निचलौल रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्‍टर-ट्रॉली सड़क किनारे पलटा, चालक को लगी चोट

इसी इंटरलॉकिंग सड़क के पास से ही नाला निकलता है नाले की दीवार किसी भी समय गिरने वाली स्थिति में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी कोई जनप्रतिनिधि भी सुध लेने नहीं आता है हमारी समस्‍या का किसी ओर से समाधान होते  नहीं दिखता है।

यह भी पढ़ें: बदहाल रास्‍तों से जनता की कमर टूटे या हाथ पैर, नेता व अधिकारियों को नहीं है फिक्र

Exit mobile version