महराजगंजः कंबाइन मशीन से बाइक सवार ग्राम प्रधान की भीषण भिड़ंत.. तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

महराजगंज के परतावल ब्लॉक की ग्राम पंचायत मोहनपुर के ग्राम प्रधान हरिशचंद्र की सड़क दुर्घटना में मौत से गांव में मातम पसर गया है। घटना तब हुई जब ग्राम प्रधान बाइक से सवार होकर परतावल की तरफ जा रहे थे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कैसे घटी घटना

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 November 2018, 1:32 PM IST

महराजगंजः परतावल ब्लॉक की ग्राम पंचायत मोहनपुर निवासी ग्राम प्रधान हरिशचंद्र (55) की सड़क हादसे में मौत हो गई है। ग्राम प्रधान की दुर्घटना में हुई मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना तब घटी जब शनिवार को मोहनपुर के ग्राम प्रधानम हरिशचंद्र अपने घर से बाइक में सवार होकर परतावल ब्लॉक जा रहे थे कि तभी सामने से आ रही कंबाइन मशीन से उनकी भिड़ंत हो गई। बाइक और कंबाइन मशीन की इस भिड़ंत में कंबाइन मशीन ग्राम प्रधान के सिर पर चढ़ गई।      

यह भी पढ़ेंः महराजगंजः यहां जानलेवा साबित हो रहा सड़कों का आधा-अधूरा निर्माण कार्य..  

  

घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़

 

जिससे ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर हादसे की सचूना पाकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों से स्थानीय पुलिस को तुरंत घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची श्यामदेउरवा थाने की पुलिस टीम हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंची।       

यह भी पढ़ेंः UP: संस्कृत की फर्जी डिग्री लेकर 19 वर्षों से महाविद्यालय में पढ़ा रहे 10 शिक्षकों का भंडाफोड़..   

 

घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाते पुलिस अधिकारी 

 

यह भी पढ़ेंः UP: 2 मनचलों को 10वीं की छात्रा ने भरे बाजार में सिखाया सबक, दे दनादन मारे लात-घूसे, चप्पल से बिगाड़ा थोपड़ा 

सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार शुक्ला का कहना है कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिये भेज दिया है। जबकि मौके से कंबाइन मशीन को भी जब्त कर लिया गया है। वहीं इसमें सवार तीन लोगों हिरासत में लिया गया। तीन लोगों से हादसे की जानकारी ली जा रही है। मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। 
 

Published : 
  • 17 November 2018, 1:32 PM IST

No related posts found.