Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में फिर से भीषण सड़क हादसा, एक की दर्दनाक मौत

महराजगंज में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक बार फिर से यहां भीषण सड़क हादसा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कैसे हुआ यह भीषण सड़क हादसा...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में फिर से भीषण सड़क हादसा, एक की दर्दनाक मौत

महराजगंज: ठूठीबारी थाना क्षेत्र के नौआबारी मोड़ पर गुरूवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 1 की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की छानबीन शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: क्षतिग्रस्त सड़कें दुर्घटनाओं को दे रही निमंत्रण, जिम्मेदार मौन

मृतक युवक के रोते-बिलखते परिजन

नौआबारी मोड़ पर हीरो स्प्लेंडर ( UP52 G 7304 ) सड़क के साइड में खड़ी बैलगाड़ी से जा टकराई, जिससे बाइक चालक की हुई दर्दनाक मौत हो गई। मृतक जयप्रकाश पुत्र हरिवंश ग्राम सोहसा थाना कोठीभार का रहने वाला था जिसकी उम्र उम्र 48 वर्ष थी। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, लोहे की रॉड से किया लहूलुहान

बताया जा रहा है कि मृतक नशे में पूरी तरह से धूत था। उसके जेब से 2 सीसी नेपाली शराब बरामद हुआ। घटना के बाद बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। अपने पुत्र का शव देखकर पिता बदहवास होकर गिर पड़ा। मृतक के 8 बचो में 6 पुत्री और 2 बेटे हैं ।

Exit mobile version