Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: नौतनवा में नदी के कटान में बहकर श्मशान घाट के किले ने तोड़ा दम, गहराया अंतिम संस्कार का संकट, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील की रोहिणी नदी के किनारे बने शवदाह गृह को नदी के कटान ने अपनी चपेट मे ले लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: नौतनवा में नदी के कटान में बहकर श्मशान घाट के किले ने तोड़ा दम, गहराया अंतिम संस्कार का संकट, जानिये पूरा अपडेट

नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा तहसील की रोहिणी नदी के किनारे बने शवदाह गृह को नदी के कटान ने अपनी चपेट मे ले लिया है। जिससे शवदाह गृह पानी मे ढह गया है। जिससे दर्ज़नों गांव के लोगों को अंतिम संस्कार करने में भारी परेशानी सामना करना पड़ रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नौतनवा तहसील के जमुहानी ग्रामसभा मे रोहिणी नदी के किनारे शवदाह गृह अंदाजन 8 से10 साल पहले बनाया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि नदी के कटान की वजह से 15 दिन पहले ही शवदाह गृह पानी में गिर गया। वहीं टिनशेड को ग्रामीण उठा ले गए। इससे दर्जनों गांव के लोगों को अंतिम संस्कार करने में बड़ी दिक्कत झेलनी पड़ रहीं। 

ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि यहां जमुहानी घाट पर शवदाह गृह करीब अंदाजन 8 से 10 साल पहले बना था। नदी के किनारे ठोकर नहीं बनाने से कटान के कारण शवदाह गृह नदी मे ढह गया। अगर पहले ठोकर लगा दिया गया होता तो शायद शवदाह गृह बचा होता।

ग्रामीणों ने आगे बताया कि यहां दर्ज़नों गांवों के लोग शव लेकर अंतिम संस्कार को आते है, लेकिन इस समय खुले में अंतिम संस्कार करने को मजबूर है। 

Exit mobile version