महराजगंज: जानिये कब आयेगी पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची? आपत्तियों और निस्तारण से जुड़ी हर जानकारी के लिये पढ़ें ये खबर

महराजगंज प्रशासन द्वारा पंचायत चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। आरक्षण सूची समेत इससे जुड़ी आपत्तियों और निस्तारण के लिये पढिये डाइनामाइट न्यूज की यह अहम खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 March 2021, 6:00 PM IST

महराजगंज: प्रशासन द्वारा जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। अब सभी की नजरें पंचायत चुनाव संबंधी तिथियों और आरक्षण सूची पर टिक गई है। डाइनामाइट न्यूज आरक्षण सूची जारी होने की तिथि को लेकर सबसे आपको जानकारी देने जा रहा है। इसके साथ ही हमारी इस रिपोर्ट में जानिये आरक्षण सूची आने के बाद कब से कब तक इस पर आपत्तियां पड़ेंगी और कब व कैसे इसका निस्तारण होगा। निस्तारण होने के बाद अंतिम सूची की जानकारी भी इस रिपोर्ट से आप जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये जोनल, सेक्टर और रिटर्निंग अफसरों की नियुक्ति, देखिये पूरी सूची

जिला प्रशासन द्वारा डाइनामाइट न्यूज़ को दी गयी जानकारी के अनुसार कल यानि 02 से 03मार्च 2021 को प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत की आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र वार्ड के आवंटन की प्रस्तावित सूची  जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रकाशित की जाएगी। इसके जारी होने  के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिये सिर्फ 05 दिन का समय मिलेगा। आपत्तियां डालने की तिथि 04 मार्च से लेकर 08 मार्च 2021 तक होगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक 09 मार्च को सारी आपत्तियों को डीपीआरओ कार्यालय में एकत्रित कर दिया जाएगा। 10 से 12  मार्च को यानी 03 दिन के अंदर जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा जांच पड़ताल व परीक्षण करके सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। 

डाइनामाइट न्यूज को प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक 13 से 14 मार्च को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आरक्षित ग्राम पंचायत के प्रधानों , ग्राम पंचायतों , क्षेत्र पंचायतों तथा जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रो की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा। 
 

Published : 
  • 1 March 2021, 6:00 PM IST