Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: कपड़ा व्यापारी हत्याकांड के खुलासे के करीब पहुंची पुलिस, दो अपराधी चिन्हित, कल होगा खुलासा

पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस युवा कपड़ा व्यापारी आशुतोष पटेल की हत्या की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच गयी है। पुलिस ने इस मामले में थोड़ी देर पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कोतवाल रामदवन मौर्य की नाकामी पर कई सवाल उठाये जा रहे हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: कपड़ा व्यापारी हत्याकांड के खुलासे के करीब पहुंची पुलिस, दो अपराधी चिन्हित, कल होगा खुलासा

महराजगंज: पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह की कड़ी मेहनत के चलते सोमवार पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। युवा कपड़ा व्यापारी आशुतोष पटेल की दिल दहलाने वाली हत्या के मामले में पुलिस ने थोड़ी देर पहले कांशी राम आवास से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले को सुलझाने की औपचारिक घोषणा मंगलवार को कर सकती है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज शहर में कपड़ा व्यवसायी की निर्मम हत्या से सनसनी.. कोतवाल की भूमिका पर उठे सवाल.. पुलिस ने तीन को उठाया 

 

 

इस मामले में कोतवाल रामदवन मौर्य की नाकामी पर कई सवाल उठाये जा रहे हैं। एसपी आरपी सिंह ने भी लापरवाह कोतवाल को जमकर लताड़ा और सख्त हिदायत दी। लोगों में भी कोतवाल के खिलाफ भारी गुस्सा है।

 

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रॉड को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किये गये एक आरोपी का नाम राजा है। दोनो आरोपियो से पुलिस की पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: कपड़ा व्यापारी हत्याकांड में 21 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, दर्जन भर लोगों को पुलिस ने उठाया, मची दहशत 

पुलिस ने इस मामले कुछ लोगों को हिरासत में लिया था लेकिन सोमवार शाम दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हिरासत में लिये गये कुछ लोगों को छोड़ दिया गया है। 

 

 

इस हत्याकांड में पुलिस अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर सकती है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने शराब के नशे में धुत्त होकर कपड़ा व्यापारी आशुतोष पटेल की हत्या की थी। 
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी किसी गैराज में काम करते है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज से बड़ी खबर.. आधा दर्जन पुलिस इंस्पेक्टरों का जिले से बाहर हुआ तबादला 

गौरतलब है कि बैकुंठपुर स्थित पावर हाउस के सामने मेन सड़क पर शनिवार/रविवार की मध्यरात्रि एक बजे के करीब रॉड से मारकर हुई कुर्मी जाति के युवा कपड़ा व्यापारी आशुतोष पटेल की हत्या कर दी गयी थी।

Exit mobile version