महराजगंजः नौतनवा में पिकअप सहित तस्कर गिरफ्तार, चाइनीज लहसुन की खेप बरामद

महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के सम्पतिहा चौकी के पास पुलिस ने एक तस्कर को पिकप पर लदे चाइनीज लहसुन के साथ गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 September 2024, 3:07 PM IST

नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा (Nautanwa ) में पुलिस (Police) व एसएसबी (SSB) की संयुक्त टीम ने बुधवार को सम्पतिहा चौकी के पास से एक पिकप पर चाइनीज लहसुन (Chinese Garlic) के साथ तस्कर (Smuggler) को भी गिरफ्तार (Arrest) किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए एसएसबी व नौतनवा की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस दौरान सम्पतिहा चौकी (Sampatiha Chowki) के पास एक पिकप निकल रही थी। शक होने पर इसे रोका गया। तलाशी में पिकप पर चाइनीज लहसुन लदा था। कागजात मांगने पर वह नहीं दिखा सका। पुलिस ने पिकप व तस्कर को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है। 

तस्कर धराया
अभियुक्त अमजद खान पुत्र इस्तयाक अहमद वार्ड नंबर राहुल नगर थाना नौतनवा निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिकप यूपी 56 एटी 7180 को सीज कर दिया है। 35 बोरा चाइनीज लहसुन को कानूनी कार्यवाही के बाद कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। 

Published : 
  • 4 September 2024, 3:07 PM IST