Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: रंग लाई डाइनामाइट न्यूज की खबर, प्रशासन पर दिखा सीधा असर, हटाई गई अवैध शराब की दुकानें

जन-सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता के मिशन पर तेजी से बढ़ रहे डाइनामाइट न्यूज की खबर का जिले में बड़ा असर देखने को मिलता रहता है। फिर एक नये मामले में डाइनामाइट न्यूज की खबर के बाद अवैध शराब की दुकानें हटा दी गयी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: रंग लाई डाइनामाइट न्यूज की खबर, प्रशासन पर दिखा सीधा असर, हटाई गई अवैध शराब की दुकानें

फरेन्दा (महराजगंज): जनसरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता के क्षेत्र में सुस्थापित नाम डाइनामाइट न्यूज की खबर का एक बड़ा असर फिर सामने आया है। जनता की आवाज बनकर जिले में अवैध शराब की दुकानों के संचालन की खबर का प्रशासन ने संज्ञान लिया और इस तरह की काली करतूतों में जुटी अवैध शराब की दुकानों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया।  

यह भी पढ़ें..महराजगंज: स्कूल के पास अवैध शराब की दुकानों का संचालन, नौनिहालों-महिलाओं पर खतरा, आबकारी विभाग मौन 

बोर्ड को उखाड़ती टीम

महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के फरेंदा लेजार महदेवा रोड पर घनी आबादी और विद्यालय के पास अवैध तरीके से शराब व अंग्रेजी बियर की दुकान संचालित हो रही थी। इन दुकानों के खुलने से नौनिहालों और महिलाओं पर बेहद बुरा असर पड़ रहा था।

यह भी पढ़ें..महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज की खबर का असर, कोटेदार को महंगी पड़ी राशन कटौती, जांच को पहुंची सरकारी टीम 

स्कूल के पास ही शराबी अक्सर नशे में उल्टी-सीधी हरकतें करते थे। जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा था। इस  समस्या को डाइनामाइट न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद पुलिस व आबकारी विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर शराब की दुकानों को बंद कराया और वहां लगे बोर्डों को हटावाया।

यह भी पढ़ें..महराजगंज: भ्रष्टाचार का नायाब मामला.. ई-टेण्डर से पहले ही निर्माण कार्य शुरू, ठेकेदार-विभाग की सांठगांठ उजागर 

इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्कूल प्रबंधक द्वारा भी शिकायत की गयी थी। डाइनामाइट न्यूज ने भी सभी पक्षों की परेशानी को समझते हुए इस खबर को प्रकाशित किया, जिसका बड़ा असर अब सामने आया है। 
 

Exit mobile version