Site icon Hindi Dynamite News

24 घंटे के अंदर डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर.. छेड़छाड़ के आरोपी अय्याश टीचर पर पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

महराजगंज जिले के सबसे सनसनीखेज मामले में डाइनामाइट न्यूज़ की खबर ने एक बार फिर अपना असर दिखाया है। जिस मामले को कालेज प्रशासन.. पुलिस और अभिभावक के साथ मिलकर दबाने में जुटा था.. उसमें बड़ी कार्यवाही सामने आयी है। 24 घंटे के भीतर जिले के बेहद चर्चित हो चुके एक कालेज की नाबालिग छात्रा से छेड़खानी और फिर छात्रा द्वारा आत्महत्या के प्रयास के प्रकरण में आरोपी अय्याश टीचर के खिलाफ पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
24 घंटे के अंदर डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर.. छेड़छाड़ के आरोपी अय्याश टीचर पर पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

फरेन्दा (महराजगंज)। छेड़खानी के आदत से मजबूर अय्याश टीचर के खिलाफ डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद शिकंजा कस गया है। फरेन्दा कस्बे के सेठ आनंद राम जयपुरिया इंटर कालेज का अय्याश टीचर कानूनी फंदे में फंस गया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंजः टीचर की छेड़खानी से तंग छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास

जीव विज्ञान के इस अय्याश टीचर की काली निगाह कालेज की भोली-भाली मासूम नाबालिग लड़कियों पर रहती थी।

गुरुवार को आरोपी टीचर पीके वर्मा की छेड़खानी से पीड़ित एक छात्रा ने कालेज की दूसरी मंजिल से कूदकर जान देने का प्रयास किया, संयोग अच्छा था कि उसे साथी छात्राओं ने बचा लिया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज टीचर छेड़खानी प्रकरण: वीडियो में सामने आयी ब्लैकमेलर टीचर की करतूत

इसके बाद जब कालेज में स्थानीय जनता, अभिभावकों का गुस्सा फूटा तो पहले तो मामले में कार्यवाही की दिखावटी नाटक किया गया।

बाद में महराजगंज पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को गुरुवार रात 10.29 पर जानकारी दी कि इस मामले में किसी ने कोई तहरीर नही दी है।

अय्याश टीचर पीके वर्मा

इसके बाद फिर डाइनामाइट न्यूज़ पर आज सुबह पर एक सुगलते वायरल वीडियो के साथ खबर प्रकाशित हुई तो मानो चारों तरफ हाहाकार मच गया।

इसके बाद अपनी गर्दन फंसने से बचाने को मुकामी पुलिस ने आनन-फानन में पीड़ित नाबालिग छात्रा के पिता से तहरीर लेकर शिक्षक पीके वर्मा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा ठोंक डाला। 

फरेंदा का जयपुरिया कालेज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फरेन्दा कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 7/2018 धारा 354, 294, 306, 7/8 पाक्सो एक्ट के तरह एफआईआर पंजीकृत कर ली है।

पंजीकृत एफआईआर में वादी और पीड़िता के पिता ने कहा है कि आरोपी टीचर कोटिंग के समय बदनीयती से लड़की को अभद्र तरीके स्पर्श करते थे।

 

Exit mobile version