महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में विजयी छात्र नेताओं और उनके खेमे खुशी की लहर है। जीते हुए छात्र नेताओं द्वारा जहां जमकर जश्न मनाया जा रहा है वहीं हारे हुई कुछ उम्मीदवारों के समर्थकों ने नतीजों के बाद कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। विजयी छात्रों ने मतगणना के परिणामों के बाद डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत की और अपनी कार्य योजनाओं का खुलासा किया।
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद गौतम ने कहा कि कॉलेज में कई तरह की समस्याएं मौजूद है, जिनका वे शीघ्र निराकरण करेंगे। कॉलेज में गंदगी और छात्रों के लिये साइकिल स्टेंड की समस्या को वो सबसे पहले हल करेंगे।
इन चुनावों में 518 मत पाकर विजय प्रप्त करने वाले नये छात्र संघ उपाध्यक्ष विकास यादव ने छात्रों का आबार जताते हुआ कि कॉलेज में पुस्तकालय में किताबों की कमी है। इसके अलावा किचन का भी अभाव है। वह जल्द ही दोनों समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे।
कॉलेज के छात्र संघ के लिये महामंत्री पद पर विजयी घोषित किये गये नीरज कुमार अग्रहरी ने छात्रों का आभार जताते हुए कहा वह चाहते हैं कि कॉलेज में सभी क्लासेस सही समय पर चले और जिन भी विषयों खासकर अंग्रेजी के टीचर नहीं है, उनकी व्यवस्था कराई जाए।
छात्र संघ चुनाव की मतगणना के बाद सबसे पहले विजेता घोषित किये गये संयुक्त मंत्री राहुल कन्नौजिया ने कहा कि कॉलेज में इंग्लिश के टीचर नहीं है, जो छात्रों की सबसे बड़ी समस्या है। वे साथियों के साथ इस समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।