महराजगंज: स्विच में करंट उतरने से शख्स की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के कोट कम्हरिया गांव में बिजली के करंट लगने से बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज पर पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 August 2024, 6:56 PM IST

पुरंदरपुर (महराजगंज): पुरंदरपुर थाना क्षेत्र (Purandarpur Police Station) के कोट कम्हरिया गांव (Kot Kamhariya village) में एक व्यक्ति का पंखा (Fan) चालू करते समय स्विच में करंट (Electric Shock) उतरने से उसकी मृत्यु (Dead) हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला महराजगंज (Maharajganj) पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के कोट कम्हरिया गांव का है।

पंखा चालू करते समय हादसा
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी अनुसार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के कोट कम्हरिया गांव निवासी विनोद कुमार पुत्र राजदेव (59 वर्षीय) आज दिन में कमरे में बिजली आने पर पंखा चालू करने के लिए स्विच ऑन करने गये। स्विच में पहले से उतरे करंट ने उन्हें जकड़ लिया। जब तक परिजन पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजन इलाज हेतु अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक विनोद कुमार के दो लड़के हैं जिनमें एक शादीशुदा व एक अविवाहित है।

एसओ का बयान 
मामलें में पुरंदरपुर एसओ पुरुषोत्तम राव ने बताया कि पंखा चालू करने के लिए स्विच ऑन करते समय करंट मार दिया जिससे व्यक्ति की मृत्यु हुई है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

Published : 
  • 28 August 2024, 6:56 PM IST