Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः चौकीदार के भरोसे चल रही चौकी, पीड़ितों ने एसपी के पास लगाई न्याय की गुहार

सोमवार को कोठीभार थाने के मुजहना बुजुर्ग गांव में गांव वालों ने जगह-जगह गंदगी फेलाने वाले के खिलाफ थाने में लगाई गुहार। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबरे...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः चौकीदार के भरोसे चल रही चौकी, पीड़ितों ने एसपी के पास लगाई न्याय की गुहार

महराजगंजः  जिस थाने में पीड़ित पक्ष अपनी शिकायत लेकर पहुंचा है, उसी चौकी में चौकीदार की मनमानी होने के कारण न्याय नहीं मिल रहा है। जिसके बाद आज पीड़ित पक्ष एसपी के पास मदद के लिए पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: शिक्षक ने लांघी हैवानियत की हदें, अपनी छात्रा के साथ किया…

कोठीभार थाने के मुजहना बुजुर्ग गांव की निवासी इंदु पत्नी जयनन्द ने आज एसपी से मिल कर बताया कि उसके घर के बगल में एक गली है। जिसमें आए दिन ज्ञानेन्दू गंदगी फैलाता रहता है। कई बार रोक टोक करने करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता का कहना है कि ज्ञानेन्दू चौकीदार है और पुलिस चौकी चिउटहां में खाना बनाता है जिसकी वजह से उसकी कोई सुनवाही नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें: शिक्षक ने लांघी हैवानियत की हदें, अपनी छात्रा के साथ किया…

जब भी पीड़ित पक्ष शिकायत लेकर चौकी जाता था तो वहां उन्हें प्रताड़ित किया जाता था। न्याय ना मिलने के कारण पीड़ित पक्ष आज एसपी के पास पहुंचा है और न्याय की गुहार लगाई है। एस पी ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।

 

Exit mobile version