Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः पुलिस भर्ती परीक्षा में गायब रहे परीक्षार्थी, चर्चा जोरों पर

महराजगंज जनपद में चल रही पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में तीसरे दिन भी पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः पुलिस भर्ती परीक्षा में गायब रहे परीक्षार्थी, चर्चा जोरों पर

महराजगंजः (Maharajganj) जनपद में चल रही पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा (Police Exam) में तीसरे दिन भी पुलिस की कड़ी चौकसी (Security) के बीच शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। छह परीक्षा केंद्रों पर 6288 अभ्यर्थियों (Candidate) को परीक्षा में सम्मिलित होना था जिसमें मात्र 3416 ही उपस्थित रहे जबकि 2872 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार नकल व्यवस्था और साल्वर गैंग (Solver Gang) के मंसूबे लगातार फेल होते नजर आ रहे हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस, सीसीटीवी कैमरे, सादे यूनिफार्म में पुलिस टीम निगरानी में जुटी है। 

एसपी ने किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने रविवार को डा. बी. आर. आंबेडकर राजकीय पीजी कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कालेज समेत सभी छह परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर खुद गतिविधियों को परखा। 

इन्होंने छोड़ी परीक्षा

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पहले दिन 3040 और दूसरे दिन 2945 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी।          

Exit mobile version