Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: तीसरे दिन भी नहीं मिला तेंदुए का सुराग, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

यूपी के महराजगंज में तीसरे दिन भी तेंदुए के सुराग ना मिलने के कारण इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों में डर का माहौल है. लोग शाम होते ही घर में छिप जाते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: तीसरे दिन भी नहीं मिला तेंदुए का सुराग, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मटिहनवा व आस पास के क्षेत्रों में तीसरे दिन भी तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर क्षेत्र के लोग भयभीत रहे। डर की वजह से लोगों ने बच्चों को स्कूल भेजने से भी परहेज किया। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। जबकि वन विभाग के लोग तेंदुए की बात मानने को तैयार नहीं है। तेंदुए को लेकर अलग अलग लोगों द्वारा अलग अलग बातें व दावे किए जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए के भय से लोग शाम ढलते ही अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए है। नगर पंचायत बृजमनगंज के सटे गांवों में इसके विचरण की खबर सुन अब कस्बे वासी भी भयाकुल हो गए है। ग्रामीणों के अनुसार दो तेंदुए हैं एक छोटा है और एक बड़ा दोनों काले रंग के हैं। रात में अजीब सी आवाज निकालते हैं। उसके पंजे के निशान भी जमीन पर देखे गए हैं। बृजमानगंज ब्लॉक के गांव ओरियापुर, आमाकोट, नारायणपुर  और आमाडीह के घने बागो में विचरण कर रहे हैं। कभी-कभी वह आबादी के रिहायशी इलाकों में आकर बकरी आदि का शिकार कर बाग में चले जाते हैं।

 ग्राम पंचायत मटिहनवा के ओरियापुर  के लोग इसे कई बार देख चुके है। उनका कहना है कि यह घूम फिर कर इसी बाग में आता है। ओरियापुर के निवासी ओम प्रकाश यादव ने कहा कि मेरे भाई रात को शौच के लिए बाहर निकले तभी काले रंग के जानवर को देख चिल्लाने लगे मैं दौड़कर गया तो देखा कि एक काले रंग का भयानक जानवर खड़ा था। और अजीब आवाज निकल रहा था। मैं दौड़कर डंडा लेकर खड़ा हुआ तो वह वहां से निकलकर बाग में चला गया। सुबह उसके पंजे के निशान पड़े थे जिसको वन विभाग की टीम को दिखाया गया।

इसी गांव के अशोक यादव ने रात में 3 बजे, भुवल यादव ने भोर के 4बजे, हेमंत कुमार ने सुबह 6 बजे अपने घरों के पास तेंदुए को देखा। शीला यादव ने बताया कि दिन में हम अपने घर के पीछे बैठी थी तभी हमें एक काले रंग का अजीब जानवर दिखाई दिया। मैं डर गई और भाग कर घर में चली आई। वहीं यशोदा यादव ने बताया कि घर के पीछे बाउंड्री जो बाग से सटे है बैठकर चावल बिन रही थी गेट खुला ता तभी एक छोटा सा काले रंग का अजीब जानवर मेरे बाउंड्री में घुस गया और मैं चिल्लाती हुई अंदर भागी आवाज सुनकर वह बाग में भाग गया।

 सोमवार की भोर में ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर क्षेत्र में दहशत पैदा हो गया है। लोगों को घरों से निकलने में डर लग रहा है। सबसे पहले तेंदुए को इसी गांव व ब्लाक के अशोक यादव के मुताबिक उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। जिस पर दो वन कर्मी मौके पर आए और छानबीन कर चले गए। ग्रामीणों में ने वन विभाग व प्रशासन से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में रेंजर अनुज त्रिपाठी का कहना है कि मामला संज्ञान में है। कुछ वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया था। प्रथम दृष्टया तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं हुई है। बावजूद इसके ग्रामीणों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।

Exit mobile version