Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: कुश्ती में वसन्त थापा ने राजस्थान के रंगा पहलवान को चटाई धूल

विकास खंड सिसवा अंतर्गत ग्राम सभा चैनपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर डोल के साथ ही दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: कुश्ती में वसन्त थापा ने राजस्थान के रंगा पहलवान को चटाई धूल

सिसवा बाजार (महराजगंज): विकास खंड सिसवा अंतर्गत ग्राम सभा चैनपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर हर वर्ष आयोजित होने वाले डोल के साथ ही दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाराणसी, कानपुर, जौनपुर, गोरखपुर, राजस्थान, बिहार राज्य सहित पड़ोसी देश नेपाल से आये पहलवानों ने अपने-अपने कला-कौशल का प्रदर्शन किया। 

कुश्ती में रहा खास मुकाबला  
दंगल के शुरुआती कुश्ती में नेपाल के बसंत थापा ने राजस्थान के रंगा को आसमान दिखाया। इसके बाद अंकित महराजगंज ने पप्पू यादव को, सत्तन बनारस ने तबरेज़ को, पवन पडरौना ने सद्दाम महराजगंज से, मंजेश कुशीनगर ने पंकज गोरखपुर से, अंकित पडरौना ने तबरेज जौनपुर से कुश्ती लड़ी जो बराबरी का रहा। 

दंगल

रहे मौजूद 
इस दौरान दंगल प्रतियोगिता व डोल मेले का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि नपा सिसवा अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल किया। भाजपा नेता अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य संजय मौर्या, ग्राम प्रधान मनोहर लाल साहनी, पुजारी यादव, दीनानाथ सिंह, मुबारक अली, रविंदर चौधरी, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version