Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज नगर निकाय चुनाव: जिले की 2 नगर पालिका और 8 नगर पंचायतों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, जानिये ये अपडेट

महराजगंज नगर निकाय चुनाव के लिए 2 नगर पालिका और 8 नगर पंचायतों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये पूरा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज नगर निकाय चुनाव: जिले की 2 नगर पालिका और 8 नगर पंचायतों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, जानिये ये अपडेट

महराजगंज: यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार सुबह से प्रदेश के 9 मंडलों में 37 जिलों में मतदान जारी है। यूपी में दो चरणों निकाय चुनाव होने है, जिसके पहले चरण के लिये आज वोटिंग हो रही है। गोरखपुर मंडल और महराजगंज जनपद भी उन स्थानों में शामिल हैं, जहां आज पहले चरण के लिये मतदान हो रहा है।

महराजगंज जिले में 2 नगर पालिका और 8 नगर पंचायतों पर मतदान जारी है। जनपद में कुल 286 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां पुलिस-प्रशासन की कड़ी पहरेदारी में मतदान हो रहा है। 

जनपद के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले के कई बूथों पर मतदाता सुबह 7 बजे ही वोटिंग के लिये पहुंच गये थे जबकि कुछ बूथ ऐसे भी थे, जहां सुबह-सुबह अपेक्षाकृत कम वोटर देखने को मिले। धीरे-धीरे मतदान रफ्तार पकड़ता जा रहा है।

महराजगंज में सुबह 9 बजे तक 10.24 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में वोटरों ने बताया कि वे बिजली, पानी, साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर वोट कर रहे हैं। क्षेत्र में वास्तविक विकास करने के दम रखने वाले प्रत्याशी को ही वे अपना वोट देंगे।

Exit mobile version