महराजगंज: क्वारंटाइन में रखे प्रवासियों संग सरेआम मारपीट, देखिये घटना का वायरल वीडियो

महराजगंज जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किये गये प्रवासियों के साथ ग्रामीणों द्वारा सरेआम मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का यह विडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे आप इस खबर में देख सकते हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 May 2020, 12:12 PM IST

महराजगंज: कोरोना संकट के मौजूदा दौर में जहां मानवता और मदद की प्रेरित करने वाली कई नई मिसालें सामने आ रही हैं, वहीं जिले में इसी मामले से संबंधित एक भयभीत करने वाली खबर है। जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किये गये प्रवासियों के साथ ग्रामीणों द्वारा सरेआम मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है।

इस घटना का दुर्भाग्यपूर्ण पहलु यह भी है कि मारपीट की इस घटना को गांव की निगरानी समिति के लोगों की मौजूदगी में ही अंजाम दिया गया। इस घटना में एक युवक लगभग अधमरा हो गया, जिसके बाद आरोपियों ने मारपीट बंद कर दी। मारपीट का यह विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग आरोपियों की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

अमानुष तरीके से की गयी जबरदस्त मारपीट की यह घटना सदर कोतवाली के गिदहा गांव में 20 मई को हुई।

Published : 
  • 26 May 2020, 12:12 PM IST