Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: कोल्हुई में सूदखोरों के मकड़जाल में फंसे कई लोग, ब्याज देने में किसी की बिकी जमीन तो किसी की दुकान

महराजगंज जिले के कोल्हुई क्षेत्र में सूदखोरों के कर्ज तले कई लोग दबे हुए हैं। मोटे ब्याज पर पैसे लेकर लोग फंसे हुए है। ऐसे में किसी ने अपनी जमीन खो दी तो किसी ने दुकान से हाथ धो बैठे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: कोल्हुई में सूदखोरों के मकड़जाल में फंसे कई लोग, ब्याज देने में किसी की बिकी जमीन तो किसी की दुकान

कोल्हुई (महराजगंज): जनपद के कोल्हुई में ब्याज पर रकम देकर सूदखोर कर्जदार से कई गुना ज्यादा पैसा वसूला रहे है। क्षेत्र में कई लोग इस समस्या जूझ रहे हैं, हालांकि कोई इसकी शिकायत नहीं करता। लेकिन सूदखोरी का अवैध धंधा व्यापक पैमाने पर जमकर फलफूल रहा है। 

इंट्रेस्ट जोड़े तो साल का 60% तक लोग चुकाने में मजबूर हैं। साहूकारी का धंधा करने वाले लोग बिना लाइसेंस के सूद पर रुपया देते हैं और लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर आजीवन उनसे अवैध रूप से ब्याज वसूलते हैं। ऐसे लोगों द्वारा वसूली के लिए एजेंट भी रखा गया है, जो सूद पर उधार लेने वालों से डेली, साप्ताहिक या मासिक वसूली करते हैं।

मूलधन की राशि समय पर नहीं लौटा पाने पर सूदखोरों के द्वारा जमीन, जायदाद सहित अन्य संपत्ति को गिरवी रख ली जाती है। जिसकी वजह से कई लोग खुदकुशी जैसे खतरनाक कदम भी उठा लेते हैं।

रकम देने के एवज में सूदखोर ज्यादा दर पर ब्याज लेते हैं। अगर किसी महीने में ब्याज नहीं जमा हुआ तो उस पर चक्रवृद्धि ब्याज वसूला जाता है।

सूदखोरों की शिकायत पुलिस से नही करते लोग

कर्ज में डूबे लोग इस कदर सूदखोरों से डरे हुए हैं  कि वे उनकी प्रताड़ना से तंग आकर भले ही जमीन जायदाद बेचकर कर्ज चुका देंगे या आत्महत्या करने जैसा कठोर कदम उठा लेंगे पर किसी की हिम्मत नहीं पड़ती है कि ऐसे सूदखोरों के खिलाफ थानों में शिकायत कर सकें। सूदखोरी का का काम करने वाले ज्यादातर लोगों की ऊंची पहुंच की वजह से भी डरते हैं लोग।

लोगों को जागरूक होने की जरूरत

सूदखोरों से लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। ऐसे में कर्ज लेने से पहले ब्याज और जरूरी  पूछताछ कर लें। जिससे बाद में समस्या उत्पन्न न हो।

Exit mobile version