Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: वोटिंग के बाद जगह-जगह पंचायत चुनाव की रंजिश में बवाल-मारपीट, थानेदारों और खुफिया तंत्र की लापरवाही हुई उजागर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये वोटिंग महराजगंज जिले में तो खत्म हो चुकी है लेकिन रंजिश का दौर अब शुरु हो चुका है। जनपद में चुनावी रंजिश को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बवाल की खबरें आ रही हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: वोटिंग के बाद जगह-जगह पंचायत चुनाव की रंजिश में बवाल-मारपीट, थानेदारों और खुफिया तंत्र की लापरवाही हुई उजागर

निचलौल (महराजगंज):  जनपद में पंचायत चुनाव के लिये हुए मतदान कहने को भले ही शांतिपूर्ण तरीके से निपटे गये हों, लेकिन लगता है कि चुनावी रंजिश का दौर अब भी जारी है और मतगणना के बाद ही रंजिश की खबरों से जनपद वासियों का सामना हो सकता है। यह बात वोटिंग के बाद हाल के दिनों में हुई कुछ घटनाओं के आधार पर आसानी से कही जा सकती है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के रायपुर पंडित गांव में विवाद के मामले में 16 लोगों का शांतिभंग में चालान 

जनपद के थानेदारों और खुपिया तंत्र की लापरवाही से ऐसा ही एक और ताजा मामला सामने आया, जिसमें रंजिश को लेकर एक व्यक्ति को लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया गया। घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बतायी जा रही है। इस घटना ने आम आदमी के मन में असुरक्षा का भाव ला दिया है, साथ ही खुपिया तंत्र की लापरवाही भी उजागर हो गई है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज पंचायत चुनाव में वोटिंग से वंचित रह गये कई लोग, सुनिये उनका दर्द, जानिये पूरा मामला 

चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट और ग्रामीण को अधमरा करने का यह मामला निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खोन्हौली का है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कल बुधवार की शाम खोन्हौली निवासी महेउ गुप्ता अपनी दो बेटियों प्रीति व रेनू को साथ लेकर खलिहान पर पुआल इकट्ठा कर रहे थे। तभी ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार के कुछ लोग वहां आ पहुंचे और चुनावी रंजिश को लेकर अचानक महेंद्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। 

यह भी पढ़ें: DN Exclusive डीएम-एसपी के कुशल प्रबंधन की वजह से लॉकडाउन की चुनौतियों के बीच सम्पन्न हुई महराजगंज जिले में शांतिपूर्ण वोटिंग 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मनबढ़ों द्वारा महेंद्र पर लाठी- डंडों से हमला होता देख आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाया। ग्रामीणों का शोर सुनकर हमलावर भाग खड़े हुए लेकिन तब तक मनबढ़ों ने व्यक्ति को पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया था। हमलावर मौके से फरार हो गए। 

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा घायल व्यक्ति को निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में निचलौल क्षेत्रधिकारी धीरेंद्र कुमार उपाध्याय का कहना है कि इस मामले की जानकारी मिली है। इसमें जो भी दोषी होगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version