Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः वालीबाल में महेशपुर की टीम ने स्टेडियम की टीम को दी करारी शिकस्त

महराजगंज जनपद के स्टेडियम खेल मैदान पर खेल सप्ताह के अंतिम दिन वालीबाल में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। महेशपुर की टीम विजेता रही। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः वालीबाल में महेशपुर की टीम ने स्टेडियम की टीम को दी करारी शिकस्त

महराजगंजः छत्रपति शाहूजी महाराज स्पोर्ट्स स्टेडियम (Chhatrapati Shahuji Maharaj Sports Stadium) में शुक्रवार को खेल सप्ताह (Sports Week) का समापन किया गया। शांति बाल विद्या मंदिर (Shanti Bal Vidya Mandir) के प्रबंधक अनिल गुप्त व उप क्रीड़ाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने आज अंतिम दिन वालीबाल प्रतियोगिता (Volleyball competitioN) का उदघाटन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। रसूलपुर, नाथनगर, परसौनी, महात्मा इंटर कालेज, महेशपुर महराजगंज, पुलिस लाइन्स, स्पोर्टस स्टेडियम, जनता जूनियर हाईस्कूल सिसवा की टीम ने अपने खेल प्रदर्शन से खेलप्रेमियों का मनोरंजन किया। 

यह रहे विजेता

फाइनल मैच में स्पोर्ट्स स्टेडियम महराजगंज बनाम महेशपुर महराजगंज के बीच वालीबाल का मैच खेला गया। दोनों टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया। महेशपुर की टीम 2-1 से विजेता बनी

रहे मौजूद

इस अवसर पर रेफरी अबुफजल, सुनील गुप्ता, अजीत सिंह, अजय वर्मा, खुर्शीद आलम, आसिफ इकबाल, अमित कन्नौजिया, धर्मेन्द्र यादव, अमरनाथ यादव, रिजवान अहमद आदि मौजूद रहे। 

Exit mobile version