Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: कोल्हुई में जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत, दो कब्जा धारकों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में पिपरा सोहट से खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जे का एक मामला सामने आया है। इस अवैध कब्जे को लेकर लेखपाल की तहरीर पर अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: कोल्हुई में जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत, दो कब्जा धारकों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज, जानिये पूरा मामला

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरा सोहट से खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जे का एक मामला सामने आया है। इस अवैध कब्जे को लेकर लेखपाल की तहरीर पर अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा सोहट के लेखपाल उदयभान ने पुलिस थाने में एक खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर तहरीर दी। 

इस तहरीर के अनुसार गांव के मुन्नन उर्फ गोली सहनी व सोमनाथ ने गांव की आ0न0 269 रकबा 324 हे 0 राजस्व अभिलेख में खलिहान के खाते की भूमि उक्त अराजी के 0.020 हे0 भूमि पर अवैध रूप से क़ब्ज़ा कर पक्का मकान बनाया है।  

उन्हे ऐसा करने से मना करने के बाद भी उन लोगों ने कार्य बंद नहीं किया। ऐसे में उक्त अतिक्रमणकर्ता के खिलाफ लोक सम्पति क्ष0 निवारण अधिनियम के अंतर्गत कारवाई के लिए तहरीर दी गई। 

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मु0अ0सं0 0122/23  सार्वजानिक सम्पति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 (3) ,( 5)  मुन्नन उर्फ गोली साहनी व सोमनाथ के खिलाफ दर्ज कर गया है। 

Exit mobile version