Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: जानिए कोरोना काल में चिकित्सकों ने कैसे की मरीजों की सेवा, आइएमए के मंच पर डॉक्टरों ने साझा किए अनुभव

महराजगंज जिले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तत्वाधान में एक सभागार आयोजित की गई जिसमें आइएमए के मंच पर डॉक्टरों ने अपने अपने खास अनुभव साझा किए। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: जानिए कोरोना काल में चिकित्सकों ने कैसे की मरीजों की सेवा, आइएमए के मंच पर डॉक्टरों ने साझा किए अनुभव

महराजगंजः इंडियन मेडिकल एसोसिएशन महराजगंज के तत्वावधान में एक सभागार का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिष्ठित डॉक्टर्स ने अपने खास अनुभव शेयर किए और बताया कि कोरोना काल में किस तरह डॉक्टर्स ने मरीजों की सेवा की।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक इस दौरान मुख्य वक्ता डा. ज्योत्सना ओझा ने कहा कि रोगियों की मदद करते रहना चाहिए। जब वे बीमार पड़ते या उन्हें चोट लगती है तो चिकित्सक उन्हें सर्वोत्तम उपचार प्रदान करते हैं। कोरोना काल में तो बहुत से चिकित्सक दो-दो माह घर नहीं गए और मरीजों की सेवा में जुटे रहें। चिकित्सक अपने पेशे के प्रति इसी तरह ईमानदार बने रहें और समाज में अपनी विशेष पहचान बनाएं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में चिकित्सकीय सेवाओं में निरंतर सुधार हो रहा है। यहां के चिकित्सकों के लगन और परिश्रम की वजह से अब जनपद में मरीजों को बेहतर इलाज की व्यवस्था मिल रही है। आइएमए का यह आयोजन डाक्टरों की क्षमता और गुणवत्ता में वृद्धि के लिए सहायक होगी। संचालन डा. प्रमोद कुमार ने किया। आइएमए के महासचिव डा. पीके श्रीवास्तव ने सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान डा. जीएनपी सिंह, डा. विनय कुमार शुक्ला, डा. केआर मिश्रा, डा. रश्मि श्रीवास्तव, डा. शांति विजय मिश्रा, डा. आरके विश्वकर्मा, डा. अरुण गुप्ता, डा. रंजन कुमार सिंह, डा. डीके साहनी, डा. पारूल पांडेय, डा. टीपी सुल्तान, डा. गौरव मद्धेशिया, डा. निशांत कुमार, डा. सवर्तिका, डा. उर्वशी राय, डा. प्रवीण गुप्ता, डा. खुसरो, डा. अव्रार, डा. कृष्णा साहनी, डा. राजेश मद्धेशिया, डा. आशीष राय, डा. पारितोष सिंह सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे।

Exit mobile version