फरेंदा (महराजगंज): जिले के एक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर बच्चों को उनके जीवन परिचय के बारे में बताया गया।
महराजगंज के मथुरा नगर आनन्द नगर के स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि प्रबंधक ने दीप प्रज्जवलित की।
स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके अमूल्य वचनों को बच्चों को बताया। साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए बच्चों को कहा। इस दौरान प्रधानाचार्य समेत तमाम तमाम लोग मौजूद रहे।

