बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहड़ा चौकी के अंतर्गत शिवपुर गांव मे जहरीली कच्ची शराब बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में खुलेआम धड़ल्ले से कच्ची शराब बेची जा रही है। सफेद पॉलीथीन में कच्ची शराब भरकर बेचा जा रहा है।
कच्ची जहरीली शराब से मौत का जिम्मेदार कौन
जिस तरह से शिवपुर गांव में धड़ल्ले से कच्ची शराब का अवैध कारोबार फल फूल रहा है और लोग कच्ची शराब पीने पहुंच रहे हैं। ऐसे में कोई कच्ची शराब पीकर किसी की मौत गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
ऐसा पहली बात नहीं है कि जिले में कच्ची शराब बेचना का कोई वीडियो सोशल मीडिया इस तरह वायरल हुआ हो। इससे पहले भी कई बार कच्ची शराब की खरीद और बिक्री का वीडियो वायरल हो चुका है।