महराजगंज: बृजमनगंज में धड़ल्ले से बिक रही कच्ची शराब, बैठकर पीते नजर आए लोग, वीडियो वायरल

महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से कच्ची शराब बेची जा रही है। शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 October 2022, 5:13 PM IST

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहड़ा चौकी के अंतर्गत शिवपुर गांव मे जहरीली कच्ची शराब बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में खुलेआम धड़ल्ले से कच्ची शराब बेची जा रही है। सफेद पॉलीथीन में कच्ची शराब भरकर बेचा जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: धानी बाजार में बालू में घुसी तेज रफ्तार बाइक, युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

कच्ची जहरीली शराब से मौत का जिम्मेदार कौन 

जिस तरह से शिवपुर गांव में धड़ल्ले से कच्ची शराब का अवैध कारोबार फल फूल रहा है और लोग कच्ची शराब पीने पहुंच रहे हैं। ऐसे में कोई कच्ची शराब पीकर किसी की मौत गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

यह भी पढ़ें: दुर्गा प्रतिमाओं का धूमधाम से हुआ विसर्जन, भारी बारिश में भी श्री दुर्गा मंदिर समिति के कलाकारों ने पेश किया अखाड़ा कार्यक्रम, देख मंत्र मुग्ध हुए लोग

ऐसा पहली बात नहीं है कि जिले में कच्ची शराब बेचना का कोई वीडियो सोशल मीडिया इस तरह वायरल हुआ हो। इससे पहले भी कई बार कच्ची शराब की खरीद और बिक्री का वीडियो वायरल हो चुका है। 

Published : 
  • 5 October 2022, 5:13 PM IST