Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में बड़ी धांधली, रेत की जगह मिट्टी का प्रयोग, मानकों की घोर अनदेखी, लोगों में आक्रोश

एक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण से जुड़ा धांधली का बड़ा मामला सामने आया है। सड़क निर्माण में बालू की जगह मिट्टी का जमकर इस्तेमाल करके लाखों के वारे-न्यारे किये जा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में बड़ी धांधली, रेत की जगह मिट्टी का प्रयोग, मानकों की घोर अनदेखी, लोगों में आक्रोश

फरेन्दा (महराजगंज): जिले में एक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण से जुड़ा धांधली का मामला सामने आया है। सड़क निर्माण में बालू की जगह मिट्टी का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। निर्माण कार्य में जुटे राज मिस्त्री का आरोप है कि यह सब कुछ ग्राम प्रधान के निर्देशों पर किया जा रहा है। सड़क निर्माण में मानकों की धज्जियां उड़ाये जाने से स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान स्थानीय नागरिकों ने इस मामले को लेकर कई तरह की शिकायतें सुनाई। डाइनामाइट न्यूज ने जब इस मामले से जुड़े एक अधिकारी से बात की तो उन्होंने काम रुकवाकर सड़क निर्माण की जांच कराने की बात कही है।

यह मामला जनपद के फरेंदा ब्लाक अंतर्गत सिधवारी ग्राम सभा के भजनपुर टोला में बन रही इंटरलॉकिंग सड़क का है। इस सड़क के निर्माण में मानकों की धज्जियां उड़ायी जा रही है। बालू की जगह मिट्टी डालकर काम कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में धांधली को देखते हुए स्थानीय नागरिक गंगाराम यादव ने बताया कि यह निर्माण कार्य पूरी तरीके से मानकों की अनदेखी करके कराया जा रहा है।

वहीं मौके पर काम कर रहे राज मिस्त्री ने भी कहा कि प्रधान जी के कहने के अनुसार हम लोग  लोकल बालू की जगह मिट्टी डालकर काम कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज ने जब संबंधित अधिकारी से बात की तो अधिकारी ने काम को बंद कराकर जांच करने की बात कही है।

अब देखना है कि इस निर्माण कार्य के जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है और जनता को मानकों के आधार पर एक मजबूत सड़क मिल पाती है या नहीं
 

Exit mobile version