Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः घुघली में भीषण सड़क हादसा, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के सांई मंदिर के पास दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः घुघली में भीषण सड़क हादसा, जानिये पूरा अपडेट

घुघली (महराजगंज): जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के जोगिया गांव स्थित सांई मंदिर के पास सोमवार सुबह दो बाइक आपस में टकरा गईं। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। 

जानें पूरी घटना 
बसंतपुर निवासी सत्यम पुत्र सतीश श्रीवास्तव अपने दोस्त परसौनी निवासी शिवेंद्र पुत्र नंदलाल के साथ बसंतपुर से विसर्जन में घुघली बैकुंठीधाम जा रहे थे। अभी यह लोग जोगिया गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी सामने से आ रही डिस्कवर बाइक ने उनको टक्कर मार दी। दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में घायलों को आसपास के लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली ले जाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। 

Exit mobile version