महराजगंज में पुलिस महकमे में बंपर तबादले, कई थानेदारों के विकेट उखड़े, पूरी लिस्ट सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर..

एसपी आरपी सिंह ने जिले के पुलिस महकमे में भूचाल ला दिया है। कई थानेदारों की कुर्सी छीन ली गयी है। पनियरा थानेदार लाइन हाजिर कर दिये गये हैं। थानेदारों के अलावा इंस्पेक्टरो के कार्यभार और चौकी प्रभारियों के क्षेत्र भी बदले गये हैं। यह एक्सक्लूसिव खबर आप तक सबसे पहले सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पहुंचा रहा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2018, 11:30 AM IST
google-preferred

महराजगंज: कानून-व्यवस्था में सुधार के लिये एसपी आरपी सिंह के सख्त तेवरों से जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। एसपी ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए पनियरा थानेदार को लाइन हाजिर किया है जबकि जिले के करीब आधा दर्जन थानेदारों के कार्यक्षेत्र में तत्काल प्रभाव के साथ फेरबदल किया गया है। इस पूरे फेरबदल में कुल मिलाकर 17 इंसपेक्टर, सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबिल प्रभावित हुए हैं। यह पूरी लिस्ट सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर आप पढ़ रहे हैं।

पुलिस कप्तान ने अपने महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए अपने पीआरओ अरुण सिंह को कोठीभार का नया थानेदार बनाया है जबकि अनिल कुमार को चौक थाने का कर्यभार सौंपा गया है। 

 

 

पुलिस कप्तान द्वारा अचानक लिये गये इन सख्त फेरबदल से जिले के समूचे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। 

कौन कहां से कहां गया 

1. थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता को चौक से परसामलिक
2. थानाध्यक्ष अमरजीत यादव को परसामलिक से सोहगीबरवा
3. थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह यादव को कोठीभार से पनियरा 
4. अनिल कुमार को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ से थानाध्यक्ष चौक
5. थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह घुघली से पुरन्दरपुर 
6. राजप्रकाश सिंह प्रभारी चौकी सिसवा बने थानाध्यक्ष घुघली 
7. अरूण कुमार राय पीआरओ पुलिस अधीक्षक को थानाध्यक्ष कोठीभार  

8. रामशरण मणि त्रिपाठी खनुआ चौकी से लेहड़ा चौकी इंचार्ज बने

9. सुरेश चंद्र मिश्रा थाना कोल्हुई से जौगियाबारी चौकी इंचार्ज

10. माधव पांडेय थाना फरेंदा से खनुआ चौकी प्रभारी

11. इंस्पेक्टर वीरेन्द्र विक्रम सिंह थानेदार सोहगीबरवा से डीसीआरबी

12. इंस्पपेक्टर पद्माकर राय डीसीआरबी से प्रभारी क्राइम ब्रांच

13. सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश चौहान थानाध्यक्ष पनियरा से पुलिस लाइन

14. सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार वर्मा थानाध्यक्ष पुरंदरपुर से प्रभारी सर्विलांस

15. सब इंस्पेक्टर दिलीप सिंह स्वाट प्रभारी से सिसवा चौकी प्रभारी

16. सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार राय सिसवा चौकी प्रभारी से पीआरओ एसपी

17. सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्र जोगियाबारी चौकी प्रभारी से चौकी इंचार्ज चिउटहां

No related posts found.