Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: ऑनलाइन एजुकेशन में आ रही समस्याओं को लेकर डीएम के पास पहुंचा इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस

ऑनलाइन पढ़ाई में तरह-तरह की दिक्कतें आ रही हैं। इसके समाधान किये जाने की मांग को लेकर बुधवार को इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार के पास पहुंचा और अपनी बात सिलसिलेवार तरीके से बतायी। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: ऑनलाइन एजुकेशन में आ रही समस्याओं को लेकर डीएम के पास पहुंचा इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस

महराजगंज: ऑनलाइन एजुकेशन में रही समस्याओं को लेकर आज जिला प्रशासन से इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और अपनी समस्याओं को रखा।

अध्यक्ष सी.जे.थॉमस ने ज्ञापन देते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी गाइड लाइन में स्कूली किताबों एवं कॉपियों की दुकानों को लॉक डाउन के दौरान खोलने सम्बन्धी निर्देश दिया है। ऐसे में क्या स्कूल प्रबंधन सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए स्कूल कैंपस से किताबों का वितरण कर सकता है? यदि दुकानों से ही किताबों के वितरण की बाध्यता है तो ऐसी स्थिति में दूकानों पर अफरातफरी का माहौल हो जाएगा क्योंकि तमाम स्कूलों की किताबें कुछ ही दूकानों पर मिलती हैं।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्य

जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन द्वारा स्कूल कैम्पस से किताबों के वितरण संबंधी कोई आदेश नही आया है, जैसे ही शासन द्वारा कोई भी निर्देश प्राप्त होगा आप लोगों को सूचित किया जाएगा। इस पर संगठन के अध्यक्ष सी.जे.थॉमस ने सुझाव दिया कि यदि दुकानों से ही किताबों के वितरण की बाध्यता है तो ऐसी स्थिति में एक दिन में सिर्फ एक ही कक्षा की किताबों का वितरण हो ताकि सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करवाया जा सके।

इस दौरान उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्र, सचिव दशरथ गुप्ता, कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता, मीडिया प्रभारी सद्दाम हुसैन, विज़न एकेडमी के प्रबंधक विभव गोपाल श्रीवास्तव आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

Exit mobile version