Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: देशी जुगाड़ से चल रहा सरकारी हैंडपंप, नीचे सरकारी हैंडपंप ऊपर देशी नल का जुगाड़

महराजगंज में नियमों को ताक पर रखकर गांवों में सरकारी हैंडपंप जुगाड़ से चलाये जा रहे हैं, जिससे दूषित पानी लोगों को मिल रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज पर पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: देशी जुगाड़ से चल रहा सरकारी हैंडपंप, नीचे सरकारी हैंडपंप ऊपर देशी नल का जुगाड़

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के गांवों में देशी जुगाड़ से सरकारी हैंडपंप चल रहे हैं। इससे लोगों को स्वच्छ पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। एक तरफ जहां स्वच्छ पेयजल मिशन की मुहिम तेजी से विकास की ओर अग्रसर है वहीं इस तरह की व्यवस्था हमें आजादी के पहले की दास्तां से रूबरू कराती नजर आ रही है। ऐसे में आखिर सरकार की हर व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल की मुहिम कितनी सफल होगी, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने गांव का दौरा किया तो सरकारी जिम्मेदारों की अनोखी विधि देखने को मिली। 

देशी जुगाड़, सरकारी हैंडपंप
संवाददाता के अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लॉक के दशरथपुर गांव में एक सरकारी हैंडपंप के ऊपरी हिस्से में देशी जुगाड़ का नल देखने को मिला। इसके टोंटी पर एक कटी हुई गन्दी प्लास्टिक की बोतल टंगी हुई थी, जिसके सहारे पानी निकलता है। सैकड़ों लोगों की आबादी इस पानी का सेवन करती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पानी भी कम मात्रा में निकलता है। मजे की बात यह है कि क्या सरकारी हैण्डपम्प लगाते समय इसके ऊपरी हिस्से में देशी नल ही लगाया गया था या बाद में इसका ऊपरी हिस्सा गायब हो गया। 

सरकारी नियम में नहीं
ब्लॉक के एक कर्मचारी ने बताया कि सरकारी नियम में सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप के ऊपर देशी नल लगाने का नियम नहीं है। ऐसा हो सकता है कि यह नल जिसके दरवाजे पर हो उसने व्यक्तिगत लगवा दिया हो।

Exit mobile version