Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः तालाब की नीलामी को लेकर गोंड आदिवासी संगठन ने उठाई आवाज

महराजगंज जनपद के निचलौल तहसील अंतर्गत ग्राम रमपुरवा में तालाब की नीलामी को लेकर अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः तालाब की नीलामी को लेकर गोंड आदिवासी संगठन ने उठाई आवाज

निचलौल (महराजगंज): (Maharajganj) विकास खंड निचलौल अंतर्गत ग्रामसभा रमपुरवा में मछुआ व कहार जाति के लोग नहीं हैं। इस कारण 22 दिसंबर 2023 व 01 मार्च 2024 को तालाब (Pond) की नीलामी प्रक्रिया (Auction process) निरस्त कर दी गई थी। आज बुधवार को पुनः तालाब नीलामी प्रक्रिया कराई गई। इसको लेकर अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ (All India Gond Tribal Union) ने उपजिलाधिकारी(SDM) को एक ज्ञापन (Memorandum) सौंपकर अपनी मांगें रखी हैं। 

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रमपुरवा में आराजी नंबर 127 रकबा 0.243 हेक्टेयर तालाब की नीलामी के उपरोक्त नियमावली के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति आवदेकों के बीच होनी है। संघ के पदाधिकारियों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से कहा कि आवेदक घनश्याम पुत्र सुरेश दुसाध जाति, दारा पुत्र महंगी गोंड जाति, अमरसेन पुत्र रामप्रीत चमार द्वारा बुधवार को नीलामी में हिस्सा लिया गया। सबसे अधिक बोली घनश्याम पुत्र सुरेश जो कि दुसाध जाति के हैं, इनके पक्ष में एसडीएम ने स्वीकृति दे दी। यह प्रक्रिया विरूद्ध है। यदि यह वापस नहीं लिया तो हम लोग कोर्ट की शरण लेंगे। 

यह रहे मौजूद
अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के जिलाध्यक्ष अंगद गोंड, सावन, संदीप, रंजीत, राजेश, अमित श्याम, गोपाल सेन, कैलाश गोंड, मुन्ना, श्रीकांत, अनिकेत, शैलेंद्र, विनोद गोंड आदि ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा है। 

Exit mobile version