

महराजगंज जिले के नौतनवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने निचलौल रोड स्थित क्लासिक फर्नीचर पर पहुंच कर बधाई दी। दुकान के प्रोपराइटर खुर्शीद सिद्दीकी व अशरफ सिद्दीकी ने उनका स्वागत किया।
महराजगंज: शहर में फर्नीचर के चाहने वालों के लिए एक नयी शुरुआत की गयी है। शहर के युवा व्यापारी खुर्शीद सिद्दीकी ने निचलौल रोड पर क्लासिक फर्नीचर के नाम से फर्नीचरों की एक नयी दुकान खोली है। उन्होंने बताया कि यहां पर ग्राहकों के जरुरत के हर सामान मिलेंगे।
शुक्रवार को दुकान पर नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी पहुंचे और बधाई दी। इस मौके पर नसीरुद्दीन सिद्दीकी, गुड्डू यादव, मु अफ़ज़ल,अशरफ़ खान, आतिफ खान, अदीब खान व तमाम सम्मानित लोग मौजूद थे।
No related posts found.