महराजगंज महोत्सव: ‘निरहुआ नाम बा’ सुनते ही पंडाल गूंजा तालियों से तो मैथिली ठाकुर के गीत ‘ए पहुना एहि मिथिला में रहना’ ने मचायी धूम

महराजगंज महोत्सव की सबसे बड़ी मेगा कवरेज डाइनामाइट न्यूज़ पर हो रही है। दूसरे दिन की रात निरहुआ और मैथिली ठाकुर जैसे ही मंच पर पहुंचे, भीड़ उत्साहित हो उठी। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 October 2022, 11:13 PM IST

महराजगंज: पिछले कई दिनों से महराजगंज महोत्सव से जुड़ी एक-एक खबर आप अपने चहेते लोकप्रिय चैनल डाइनामाइट न्यूज़ पर देख रहे हैं। 

रविवार की रात भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ तथा मैथिली ठाकुर के गीतों के नाम रही।

गाना गाते समय निरहुआ का निराला अंदाज

जैसे ही निरहुआ ने ‘निरहुआ नाम बा’ और ‘निरहुआ रिक्शावाला’ गाना गाया भीड़ तालियों पर टूट पड़ी।

मैथिली ठाकुर के गीतों ने मचाया धमाल

इसके बाद बारी आयी मैथिली ठाकुर की। मैथिली ने ‘हम कथा सुनाते राम सकल गुण गान की’, ‘मोसे नैना मिलाइके’, ‘ए पहुना एहि मिथिला में रहना’, ‘तुम्हे जिंदगी भूल जानी पड़ेगी’, ‘मेरे रश्क-ए-कमर’ गाया तो लोग मंत्रमुग्ध हो उठे। 

उमड़ी भारी भीड़

कार्यक्रम स्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस को लोगों को रोकना पड़ा। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने खुद पुलिसिया टाटा सूमो में बैठ लाउडस्पीकर से बार-बार जनता से अपील की कि भारी भीड़ है इसलिए वे वापस घर लौट जायें।

भीड़ संभालने में पुलिस के छूटे पसीने, एसपी ने संभाला मोर्चा

इससे पहले शनिवार को पहले दिन कुमार विश्वास सहित पांच कवियों ने अपनी महफिल जमायी थी। महोत्सव के आखिरी दिन सोमवार को पंकज उधास का कार्यक्रम है। 

Published : 
  • 2 October 2022, 11:13 PM IST