महराजगंज: नये कृषि कानूनों के खिलाफ फूटा किसानों का गुस्सा, धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी के साथ राज्यपाल को पत्र, देखिये वीडियो

केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ जनपद के किसानों ने भी मौर्चा खोल दिया है। धरने पर बैठे किसानों ने उग्र प्रदर्शन और नारेबाजी की। देखिये, डाइनामाइट न्यूज के साथ बातचीत में क्या बोले आंदोलनकारी किसान

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2021, 3:39 PM IST

महराजगंज: केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ जिले के किसानों ने भी आंदोलन शुरू कर दिया है। एमएसपी समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसान आज निचलौल ब्लॉक पहुंचे, जहां उन्होंने ब्लॉक सभागार में धरना शुरू कर दिया। इस मौके पर किसानों ने उग्र प्रदर्शन और नारेबाजी की।

नये कृषि कानूनों के खिलाफ अब निचलौल तहसील क्षेत्र के दर्जनों किसानों की भी गुस्सा फूट पड़ा है। निचलौल ब्लॉक परिसर पहुंचकर दर्जनों किसान ने वहां जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर दिल्ली में हो रहे आंदोलन के समर्थन में यहां धरने पर बैठे किसानों ने प्रदेश राज्यपाल के लिये एडीओ पंचायत को एक मांग पत्र भी सौंपा। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में किसान संगठन के जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बिल्कुल तानाशाही रवैया अपना रही है। सरकार को तीनों कृषि बिल वापस लेने पड़ेंगे, नहीं तो हम किसान पूरे उत्तर प्रदेश और पूरे भारत से उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी खामियाजा सरकार को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा। इसी दौरान निचलौल ब्लाक परिसर में बड़ी तादाद में किसान मौजूद रहे।

Published : 
  • 19 February 2021, 3:39 PM IST