महराजगंजः नगर पालिका परिषद सिसवा के अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ शासन ने भ्रष्टाचार के मामले में शासन ने गंभीर एक्शन लिया है। शैलेंद्र कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है।
सहायक निदेशक नगर निकाय निदेशालय अजय कुमार त्रिपाठी को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अनुपालन न करने एवं मनमाने ढंग से कार्य करने के मामले में शैलेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।
शासन ने इस बात की भी जानकारी मांगी है कि अधिशासी अधिकारी किसी अन्य सेवायोजन, व्यवसाय में तो नहीं लगे हैं।