महराजगंज: जिले में निकाय चुनाव को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कांगेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद जितेन्द्र सिंह ने कहा कि इन चुनावों में भाजपा के खिलाफ जनता की भारी नाराजगी देखने को मिलेगी। निकाय चुनावों की लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है।
शहर से कांगेस प्रत्याशी अख्तर अब्बासी के बारे में जितेन्द्र सिंह ने कहा कि वे सभी उम्मीदवारों में काफी बेहतर है और हम सभी उनकी जीत सुनिश्चित करने में लगे हुए है। अब्बासी क्षेत्र और जनता की सभी समस्याओं से जूझते हैं। 45 वर्षों से वह पार्टी से जुड़े हैं और इसलिये पार्टी की नीतियों से भी भली-भांति परिचित हैं।
पूर्व सांसद ने उम्मीद जतायी कि जीत के बाद अब्बासी जनअपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।
(डाइनामाइट न्यूज़ पर आपको महराजगंज नगर पालिका चुनाव से जुड़ी हर एक खबर सबसे पहले मिलेगी। नि:शुल्क मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए 9999 450 888 पर मिस्ड कॉल करें)
