Uttar Pradesh: जब लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय में लटके ताला तो खुले में शौच मुक्त कैसे हो भारत?

सरकार जहां एक ओर प्रदेश को खुले में शौच मुक्त कराने के लिए सजग है, वहीं अधिकारियों की लापरवाही के कारण लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कई ग्रामसभाओं में सामुदायिक शौचालय में तालाबंदी होने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 September 2021, 6:41 PM IST

महराजगंजः जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के धुस वाकला गांव में बने सामुदायिक शौचालय में महीनों से प्रधान ने तालाबंदी की है जिसकी वजह से ग्रामीणों को लंबे समय से परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शौचालय के बने एक साल हो गए लेकिन इसे अभी तक नहीं खोला गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बाहर से देखने से शौचालय भवन तो ठीक है पर अंदर बदतर स्थिति है अंदर न तो सीट बैठाई गई है न ही अन्य सुविधा है ऐसे में ग्रामवासियों को बाहर शौचालय करने जाना मजबूरी बनी हुई है, जिससे गांव में गंदगी फैल रही है।

इस सम्बन्ध में जब वर्तमान ग्राम प्रधान  से पूछा गया तो बताया कि अभी कुछ कम अधूरा पड़ा हुआ है। बता दें कि लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कई गांवों पिप्रहवा, रुदलापुर, धुसवा कला समेत दर्जनों ग्रामसभाओं में सामुदायिक शौचालय शो पीस बने हुए हैं। यहां प्रधान और सेक्रेटरी ने मिलकर लाखों रुपए का बंदरबाट किया हैं, अगर ग्रामसभाओं के सामुदायिक शौचालय की जांच करा की जाए तो कई सचिवों की गर्दन फंस जाएगी।

Published : 
  • 22 September 2021, 6:41 PM IST