महराजगंजः इन्वर्टर बना काल, पूर्व प्रवक्ता की मौत, जानिये दर्दनाक घटना

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के केशौली निवासी जटाशंकर दूबे इन्वर्टर की चपेट में आ गए। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2024, 12:51 PM IST

कोल्हुई (महराजगंज): महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के केशौली निवासी जटाशंकर दूबे इन्वर्टर ऑन कर रहे थे, तभी उसमें करंट आ गया और वह इसकी चपेट में आ गए।

आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर सिद्धार्थनगर के प्राइवेट अस्पताल पहुंचे जहां सोमवार की देर शाम इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

बता दें कि जटशंकर दूबे आदर्श इंटर कालेज परसौना में बतौर प्रवक्ता पद से सेवानिवृत होने के बाद से ही वह घर पर रहते थे। 

शिक्षकों में शोक की लहर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पूर्व प्रवक्ता अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र व तीन पुत्रवधू, पौत्र, पौत्री को छोड़ गए हैं।

इनके निधन की खबर पाकर पूर्व विधायक, प्रबंधक प्रतिनिधि, पूर्व प्रधानाचार्य, वर्तमान प्रधानाचार्य तथा अन्य गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना दी। 

Published : 
  • 22 October 2024, 12:51 PM IST