महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर, महाविद्यालय के बाथरूम में छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में एसपी ने किया मौके का निरीक्षण

महराजगंज के सरकारी महाविद्यालय के बाथरूम ने छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास के मामले से संबंधित डाइनामाइट न्यूज़ की आज सुबह की खबर का बड़ा असर सामने आया है। एसपी डा कौस्तुभ ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2022, 7:34 PM IST

महराजगंज: कोतवाली थाना क्षेत्र के एक सरकारी महाविद्यालय में  परीक्षा देने गई एक छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास की घटना को डाइनामाइट न्यूज़ ने आज सुबह ब्रेक करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने इस खबर का संज्ञान लेते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया।

बता दें कि सदर कोतवाली के पुलिस लाईन के पीछे और जिला जेल के सामने एक सरकारी महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा से महाविद्यालय के बाथरूम में दुष्कर्म का प्रयास किया गया।  फिर 3 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया और 2 लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया।

 

निरीक्षण करते एसपी डॉ. कौस्तुभ

जिले के एसपी ने डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर के बाद महाविद्यालय का निरीक्षण किया और घटना में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिये संबंधितों को सख्त निर्देश दिए है।

Published : 
  • 23 April 2022, 7:34 PM IST