Site icon Hindi Dynamite News

कोरोना की जंग: महराजगंज जिले की शिक्षण संस्थाओं ने प्रशासन को सौंपी सहयोग धनराशि

कोरोना महामारी के कठिन समय में इंडिपेंडेंट स्कूल अलायन्स की तरफ से साठ हजार आठ सौ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जिलाधिकारी उज्जवल कुमार को सौंपा। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कोरोना की जंग: महराजगंज जिले की शिक्षण संस्थाओं ने प्रशासन को सौंपी सहयोग धनराशि

महराजगंज: जिले की निजी शिक्षण संस्थाओं के संगठन इंडिपेंडेंट स्कूल अलायन्स की तरफ से साठ हजार आठ सौ का डिमांड ड्राफ्ट जिलाधिकारी उज्जवल कुमार को सौंपा गया है। 

डिमांड ड्राफ्ट देते समय इंडिपेंडेंट स्कूल अलायन्स के अध्यक्ष सी जे थॉमस, संयुक्त सचिव दशरथ गुप्ता, उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्र, कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता, विभव गोपाल, सद्दाम हुसैन एवं राज जायसवाल उपस्थित रहे। 

सहयोग धनराशि देने वालों में प्रमुख रूप से सेंट जोसफ स्कूल, विज़न एकेडमी महराजगंज, एक्सल एकेडेमी, महाराणा प्रताप शिशु मंदिर महराजगंज, ऑलमाइट एकेडेमी बागापार, ग्रीनमाउंट स्कूल परसौनी, आर. के सनशाइन एकेडमी, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल चौक बाजार, केरला पब्लिक स्कूल, जी एस पी कान्वेंट स्कूल, केवलापुर कला, रामकृष्ण मेमोरियल चिल्ड्रन अकादमी सिसवा बाजार, सेंट थोमस स्कूल घुघली, रेनबो एकेडमी पतरेंगवा, मनमोहन सनराइज पब्लिक स्कूल चौक बाजार, इंफिनिटी चिल्ड्रन एकेडेमी चौक बाजार, पुष्पा मेमोरियल कान्वेंट स्कूल निचलौल, हॉलमार्क वर्ड स्कूल, एस.पी.एकेडेमी बरवा खुर्द, यू.पी. पब्लिक स्कूल सिसवा बाजार, स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल सिसवा बाजार, सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा बाजार, आर पी आई सी स्कूल सिसवा बाजार, सेंट थॉमस परतावल बाजार, स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल पकड़ी अमहवा, कमलावती देवी स्कूल खुटहा बाजार, ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश स्कूल अमरूतिया बाजार, वी ए एच एकेडमी बिल्मिल नगर, सनशाइन अकादमी निचलौल एवं एन डी ए एम एकेडमी पकड़ी दीक्षित आदि विद्यालय रहे।

 
Exit mobile version