महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ संवाद में जुटे इलाके के पत्रकार, तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा

राजधानी नई दिल्ली से चलने वाले अंग्रेजी व हिंदी भाषा के देश के अग्रणी मीडिया समूहों में से एक डाइनामाइट न्यूज़ नेटवर्क की हमेशा से मान्यता रही है कि संवाद, चर्चा, समीक्षा और रणनीति से ही कोई भी संस्था तरक्की कर सकती है। इसी मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए शनिवार को महराजगंज जनपद मुख्यालय स्थित डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय पर जिले भर के पत्रकारों की एक बैठक सम्पन्न हुई। पूरी खबर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2021, 5:57 PM IST
google-preferred

महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की स्थापना का मूल उद्देश्य है कि समाज के गरीब, पिछड़े, शोषित व वंचित तबके की बात सक्षम स्तर/शासन/प्रशासन तक पहुंचाकर पीड़ित को न्याय दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया जाये। यदि डाइनामाइट न्यूज़ का पत्रकार अपनी कलम से किसी गरीब को न्याय दिलाने की कोशिश करता है तो यही हमारी सबसे बड़ी पूंजी बनेगी। यह कहना है देश के वरिष्ठ पत्रकार और डाइनामाइट न्यूज़ के प्रधान संपादक मनोज टिबड़ेवाल आकाश का।

वे शनिवार को जनपद मुख्यालय पर आयोजित डाइनामाइट न्यूज़ संवाद कार्यक्रम में जुटे संस्था के पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। 

संवाद, चर्चा, समीक्षा और रणनीति का दौर

श्री टिबड़ेवाल ने इस दौरान जुटे पत्रकारों से उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से जाना। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सबसे बड़ा लक्ष्य पंचायत चुनाव में निष्पक्ष रिपोर्टिंग करना है। जनता से जुड़े मुद्दे प्राथमिकता से उठायें जायें। 

हमारा लक्ष्य खबरें हैं। खबरों और तेवर की वजह से ही डाइनामाइट न्यूज़ की पहचान है और बेहद कम समय में डाइनामाइट न्यूज़ के जांबाज पत्रकारों ने अपनी लगन व मेहनत से जनता के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। लोगों को भरोसा है कि यदि पीड़ित की बात सिस्टम नहीं सुनेगा तो डाइनामाइट न्यूज़ एक ऐसा माध्यम है, जिस पर खबर चलने से हमारी बात सुनने और न्याय देने को सिस्टम के लोग मजबूर होंगे। 

संवाद के बाद भोजन का दौर

प्रधान संपादक श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि महराजगंज जिले में लगातार बड़ी खबरों को सबसे पहले ब्रेक करने का काम डाइनामाइट न्यूज़ के पत्रकारों ने किया है, यही वजह है कि लोगों का सबसे बड़ा भरोसा डाइनामाइट न्यूज़ है। 

बड़ी संख्या में लोग ऐसे हैं, जो ये मानते हैं कि यदि कोई खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ गयी तो वही खबर सच है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाद में प्रमुख रुप से ब्यूरो चीफ शिवेन्द्र चतुर्वेदी, महराजगंज सिटी रिपोर्टर अरुण कन्नौजिया, फरेन्दा तहसील प्रभारी राहुल पांडेय, निचलौल तहसील प्रभारी शुभम खरवार, नौतनवा तहसील प्रभारी इमरान खान, ठूठीबारी संवाददाता आनंद कुमार गुप्ता, घुघुली से रविनंदन गुप्ता, फरेन्दा से राहुल कुमार सिंह, कैम्पियरगंज से अरुण कुमार गौड़ आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे। 

बैठक में मौजूद सभी संवाददाताओं ने डाइनामाइट न्यूज़ को मिलकर मजबूत बनाने का संकल्प लिया।