Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः शादी का झांसा देकर युवती से गंदा काम, मां की भी पिटाई

महराजगंज जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में पहले तो एक युवती को शादी झांसा देकर उसके साथ युवक ने गंदा काम किया फिर शिकायत करने पर युवती की मां की पिटाई कर दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः शादी का झांसा देकर युवती से गंदा काम, मां की भी पिटाई

सिंदुरिया (महराजगंज): सिंदुरिया थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर गांव के ही एक युवक ने गंदा काम किया। इसकी भनक जब युवती की मां को लगी तो उसने युवक के घर जाकर इसकी शिकायत की।

युवक को यह शिकायत इतनी नागवार गुजरी कि युवक ने युवती की मां को न केवल जान से मारने की धमकी दी बल्कि उसकी पिटाई भी कर दी। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने फौरन आरोपी युवक के खिलाफ पास्को एक्ट का केस दर्ज किया है। 

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सुगंती देवी पत्नी स्व. बहादुर निवासी ग्राम सोनवल थाना सिंदुरिया ने पुलिस को एक तहरीर दी। तहरीर के माध्यम से उसने कहा कि अमरजीत चौधरी पुत्र प्रेम चौधरी मेरी पुत्री को शादी का झांसा देकर गलत कार्य करता रहा। इसकी शिकायत जब मैंने अमरजीत के घरवालों  सोना देवी पत्नी प्रेम चौधरी, इंद्रजीत चौधरी पुत्र प्रेम चौधरी से की तो मुझे मारा पीटा गया तथा जान से मारने की धमकी भी दी गई। 

केस दर्ज
इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक अमरजीत चौधरी 19 वर्ष पुत्र प्रेम चौधरी पर मुकदमा संख्या 294/24 धारा 69, 115 (2), 351 (3), 352 बीएनएस व 1/2 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। 

थानाध्यक्ष का बयान 
इस संबंध में थानाध्यक्ष सिंदुरिया अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक को महराजगंज से निचलौल जाने वाले मुख्य मार्ग परसामीर गेट से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई है। 

Exit mobile version