महराजगंजः राज्य विद्युत परिषद कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी, मांगे पूरी ना होने पर करेंगे लखनऊ में शक्ति भवन का घेराव

महराजगंज में आज जिला मुख्यालय पर राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है। उन्होंने कहा है मांगे पूरी ना होने पर वो लोग लखनऊ में शक्ति भवन का घेराव करेंगे। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 October 2021, 5:49 PM IST

महराजगंजः जिला मुख्यालय पर राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के कर्मचारियों द्वारा जिला मुख्यालय पर अपने दर्जन भर मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन आज भी जारी है। 

उन्होंने अपने दर्जन भर मांगों को सरकार के सामने रखते हुए बताया कि इसके पहले ऊर्जा मंत्री के आश्वासन पर हम लोगों ने धरणा समाप्त कर दिया था, लेकिन हमारी मांगे पूरी नहीं हुई। अब जल्द ही हम लोगो की मांगे पूरी नहीं हुई तो हम लोग राजधानी में  शक्ति भवन का घेराव करने को मजबूर हो जाएंगे। 

इनकी मांगे है कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन से उत्तर प्रदेश  रा0 बि0 परिषद बोर्ड का गठन किया जाए, 14 जनवरी 2000 के पश्चात सेवा योजित होने वाले कर्मीयो को पुरानी पेंसन बहाल किया जाए समेत एक दर्जन आगे है। धरने में राणा प्रताप सिंह,दीपक सिंह,अखिला नंद उपाध्याय,देवेंद्र वर्मा, बृजभान, अशोक समेत दर्जन भर से ज्यादा कर्मीचारी उपस्थित रहे।

Published : 
  • 18 October 2021, 5:49 PM IST