Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सिसवा में बिजली समस्या को लेकर सभासद प्रतिनिधि भूख हड़ताल पर बैठे

सिसवा कस्बे में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर गुरुवार को विद्युत उपकेंद्र परिसर में सभासद प्रतिनिधि भूख हड़ताल पर बैठ गये। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सिसवा में बिजली समस्या को लेकर सभासद प्रतिनिधि भूख हड़ताल पर बैठे

सिसवा (महराजगंज): सिसवा कस्बे में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर गुरुवार को विद्युत उपकेंद्र परिसर में सभासद प्रतिनिधि राजन विश्कर्मा ने युवाओं के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गए।

समस्या का समाधान कराने का आश्वासन के बाद अधिकारियों ने जूस पिलाकर हड़ताल समाप्त कराई।

जानें पूरा मामला    
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिसवा कस्बे में विद्युत समस्या को लेकर सभासद प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा नगर के युवाओं के साथ गुरुवार को सिसवा विद्युत उपकेन्द्र परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए। इसके पूर्व भी सभासद प्रतिनिधि बिजली समस्या व जेई के खिलाफ धरने पर बैठ थे।

इसकी सूचना अधिक्षण अभियंता वाई.पी. सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरना दे रहे लोगों से वार्ता की। धरना पर बैठे सभासद को जेई को हटाने का आश्वासन भी दिया। लेकिन वह कार्य पूरा न होने से आक्रोशित समाजसेवियों ने पुनः धरने पर बैठ गए। 

बोले सभासद प्रतिनिधि 
संवाददाता से बातचीत में भूख हड़ताल पर बैठे सभासद प्रतिनिधि ने कहा कि बिजली समस्या व जेई के स्थानांतरण को लेकर आज हम भूख हड़ताल पर बैठे हुए है।

करीब दो घंटे बाद अधिकारियों ने राजन विश्कर्मा के मांगपत्र को स्वीकार करते व पंद्रह दिनों में अग्रिम कार्यवाही पर अधिकारी द्वारा जूस पिलाकर भूख हड़ताल को समाप्त किया गया। 

उपखंड अधिकारी ने कहा 
इस संदर्भ में उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि बिजली समस्या को लेकर सभासद प्रतिनिधि द्वारा पूर्व में भी विद्युत परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया था।

इनकी समस्याओं को संज्ञान में लिया गया है। 15 दिनों के अंदर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version