Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: मनरेगा के नाम भ्रष्टाचार चरम पर, अवैध भुगतान के मामले को लेकर महिला के साथ मारपीट, जानें पूरा मामला

महराजगंज जिले में मनरेगा के नाम पर भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। लक्ष्मीपुर ब्लॉक में अवैध भुगतान ना करने पर रोजगार सेवक ने घर में घुसकर महिला और उसके परिवार के साथ मारपीट की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: मनरेगा के नाम भ्रष्टाचार चरम पर, अवैध भुगतान के मामले को लेकर महिला के साथ मारपीट, जानें पूरा मामला

महराजगंज: जनपद में मनरेगा अफसरों के गले की हड्डी बन गई है। एक मामला शांत होते ही मनरेगा में दूसरा भ्रष्टाचार का मामला तैयार हो जा रहा है। ताजा मामला लक्ष्मीपुर ब्लॉक के गांव बड़हरा शिवनाथ का है। 

जहां पर पीड़िता शीला देवी अपने ही गांव में तैनात रोजगार सेवक के दबंगई से अजीज आ कर न्याय के लिए आज डीएम दरबार पहुंची है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पीड़ित शीला देवी एक स्वयं सहायता समूह की कोषाध्यक्ष है। 

इनका आरोप है की इनके गांव में तैनात रोजगार सेवक लगभग 96 अवैध मनरेगा बोर्ड चलाता है और सहायता समूह का बकायदा फर्जी मोहर बनवा कर मनरेगा बोर्ड साइड का 3 लाख 37 हजार 5 सौ 19 रुपए का अवैध बिल तैयार करा उसी समूह के खाते में पैसा भेजवा दिया है। और अब उसी पैसे को भुगतान करवाने को लेकर सहायता समूह के संचालकों और कोषाध्यक्ष पर अवैध दबाव बना रहा है। और महिला कोषाध्यक्ष के मना करने पर पूरे परिवार को घर में घुस कर मारा-पीटा है। 

इस फर्जीवाड़े के खिलाफ कही उचित सुनवाई होता नही देख आज महिला डीएम, एसपी और सीडीओ से शिकायत कर इस फरीवाडे के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Exit mobile version